जगदलपुर। बस्तर संभाग की तरफ आ रही हवाओं की दिशा में परिवर्तन होने से बस्तर में बादली और बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 22 के बाद बारिश और बादल छाए रहने की स्थित बनेगी जो कि 24 जनवरी तक जारी रहेगी। जबकि अधिकतम तापमान में 22 जनवरी तक 1-2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की सम्भावना है। उसके बाद प्रदेश में बादल छाने तथा वर्षा का दौर प्रारंभ होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट होने की सम्भावना है।