रायपुर। बांग्लादेश से नागपुर सोना ले जाते एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को डीआरआई और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में डीआरआई को बांग्लादेश से लेकर कोलकाता और नागपुर के 5 लोगों के नाम मिले हैं, जो इस तस्करी में शामिल हैं। टीम को संदेह है कि यह हवाला कारोबार है। आरोपी से पूछताछ करके इनपुट लेकर अब टीम सुराग तलाशने में जुटी है।
इस कार्रवाई से मिली जानकारी के मुताबिक डीआरआई की टीम रायपुर समेत महाराष्ट्र और कोलकाता के कुछ ठिकानों पर दबिश देने जाएगी। मामले में चौंकाने वाली बता यह है कि आरोपी जब नागपुर जा रहा था तो रायपुर रेलवे स्टेशन में क्यों उतरा था। इस इनपुट के आधार पर डीआरआई की टीम रायपुर के सराफा व्यापारियों से तस्कर के संपर्क की गुत्थी तलाश रही है।