नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट पर भी कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस जानलेवा वायरस ने अब तक यहां के 10 न्यायाधीशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके अलावा यहां के 30 फीसदी कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं। हल्के लक्षण वाले कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है जबकि गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चीफ जस्टिस पूरे मामले पर निगरानी कर रहे हैं। चीफ जस्टिस सहित सुप्रीम कोर्ट के 32 जजों में से अब तक 10 जज कोरोना संक्रमित हुए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि दो संक्रमित न्यायाधिशों जस्टिस के एम जोसेफ और पीएस नरसिम्हा स्वस्थ होकर काम करने लगे हैं। बाकी बचे जजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
डॉ श्यामा गुप्ता के नेतृत्व में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा चिकित्सा सुविधाएं संक्रमित न्यायाधीशों और कर्मचारियों की चिकित्सा आवश्यकताओं की देखभाल के लिए लगभग चौबीसों घंटे काम कर रही है। यह टीम दैनिक औसत आधार पर 100-200 आरटी-पीसीआर परीक्षण कर रही है और इस रिपोर्ट से यह बात सामने आ रही है कि संक्रमण दर लगातार 30 फीसदी खतरनाक स्तर के आसपास मंडरा रही है।