Home विदेश न्यूयॉर्क पुलिस ने गूगल ऑफिस में प्रदर्शन कर रहे कई कर्मचारियों को...

न्यूयॉर्क पुलिस ने गूगल ऑफिस में प्रदर्शन कर रहे कई कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

29
0

 न्यूयॉर्क  

Google के कर्मचारियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. ये कर्मचारी कंपनी के न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस में प्रोटेस्ट कर रहे थे, उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की है. दरअसल, कंपनी इजरायल की सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसके खिलाफ कुछ कर्मचारियों ने प्रोटेक्ट करना शुरू किया. इसके बाद 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, इजरायल और गाजा के बीच युद्ध जारी है. ऐसे में गूगल ऑफिस में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को दावा है कि अमेरिकी टेक कंपनियां इजरायल सरकार का समर्थन कर रही हैं. युद्ध के बीच में किसी एक देश को टेक्नोलॉजी देना सही है क्या?  

Google में हो रहा प्रोटेस्ट, कई कर्मचारी गिरफ्तार.

दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर रही है, जहां कुछ लोग बॉस के ऑफिस में करीब 8 घंटे से ज्यादा बैठे रहे और उन्होंने अपनी मांगों को रखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here