नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। अब ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। दरअसल एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को बैंक की ओर से दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ये बढ़ोतरी 12 जनवरी से लागू हो गईं हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार एचडीएफसी बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। इसके साथ ही सीनियर सिटीजन्स को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।बैंक ने दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर किया है। अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.50 से लेकर 5.60 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजंस को 0.50 फीसदी ज्यादा मिलेगा।