Home हेल्थ संक्रमण नियत्रंण-रोकथाम के लिए नोडल-सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

संक्रमण नियत्रंण-रोकथाम के लिए नोडल-सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

75
0

सूरजपुर। कोविड-19 (ओमिक्रोन) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसके प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए राहुल देव गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर को नोडल अधिकारी और शिव कुमार बनर्जी, संयुक्त कलेक्टर, सूरजपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उल्लेखित कार्यों के लिए नोडल अधिकारी और सहायक नोडल नियुक्त किया जाता है।
होम आइसोलेशन, टेस्टिंग, मृत देह व्यवस्थापन, मुक्तांजलि वाहन, कोविड बेड उपलब्धता, मरीजों की भर्ती और कोविड केयर सेंटर डीपीआरसी सूरजपुर नोडल अधिकारी वहीदूर्ररहमान शाह डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर सहायक नोडल घनश्याम पाणिग्रही श्रम पदाधिकारी, समीर तिर्की जिला प्रबंधक नान संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार प्रितपाल सिंह प्रभारी जिला सांख्यिकी अधिकारी कीर्ती खुसरा, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन प्लांट, लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, एंबुलेंस और वाहन व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन के नोडल अधिकारी उत्तम प्रसाद रजक डिप्टी कलेक्टर सहायक नोडल अवधेश कुशवाहा प्रबंधक डीआईसी, अमित कश्यप, ऋषभ सिंह चंदेल उप संचालक पंचायत, कांटेक्ट ट्रेसिंग सामुदायिक निगरानी और प्रतिक्रिया कंट्रोल रूम, डाटा संकलन और दैनिक प्रतिवेदन, एमसीएच कोविड-19 अस्पताल सूरजपुर, कोविड केयर सेंटर मंगल भवन सूरजपुर, कोविड केयर सेंटर कन्या परिसर सूरजपुर, कोविड- केयर सेंटर कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर के नोडल अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक नोडल विश्वनाथ रेड्डी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, विनोद राय जिला शिक्षा अधिकारी, शशिकांत सिंह जिला परियोजना समन्वयक, विजय किरण खाद्य अधिकारी, मेडिसिन किट और आवश्यक दवाइयां उपकरण और स्टोर शाखा के नोडल अधिकारी नरेंद्र सिंह उप संचालक पशु चिकित्सा रीना टंडन नया तहसीलदार, स्वाथी, प्रचार प्रसार मीडिया भी ब्रीफिंग, प्रेस विज्ञप्ति के नोडल अधिकारी अजीत एक्का सहायक संचालक जनसंपर्क और सहायक नोडल लोकेश्वर सिंह नेताम सूचना सहायक अधिकारी, कोविड हास्पिटल, कोविड केयर सेंटर में निरंतर विद्युत व्यवस्था के नोडल अधिकारी एचके मंगेशकर सहायक नोडल पूनम राज कोविड हास्पिटलन, कोविड केयर सेंटर में स्वच्छता पेयजल व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी पीएस सुमन कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और सहायक नोडल ज्योत्सना टोप्पो नगर पालिका अधिकारी, संजीव तिवारी सिटी मिशन प्रबंधक, मनीष सिंहा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, कोविड हॉस्पिटल, कोविड केयर सेण्टर, कंटेनमेंट जोन आदि में बेरिकेटिंग और सिविल वर्क करने के लिए नोडल अधिकारी बीएस भगत डीएफओ को नियुक्त किया गया है, वही सहायक नोडल विरेन्द्र चौधरी, विभिन्न चिकित्सकीय और गैर चिकित्सीय प्रबंधन व्यवस्था के समन्वय के लिए नोडल अधिकारी डॉ. केएम पाठक, सहायक नोडल ज्ञानेन्द्र सिंह डीएमएम और निशांत सिंह देव को नियुक्त किया गया है, आदेशित नोडल और सहायक नोडल आपस में समन्वय कर और स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित कार्य के लिए आदेश नोडल अधिकारी चिकित्सक से समन्वय कर उक्त कार्य का संपादन सुनिश्चित करेंगे।