Home मध्यप्रदेश टूरिस्ट कैंपस के पास पर्यटकों ने किया दीदार, खिवनी में बाघ ने...

टूरिस्ट कैंपस के पास पर्यटकों ने किया दीदार, खिवनी में बाघ ने किया जंगली सुअर का शिकार

16
0

देवास
जिले के खिवनी वन्य प्राणी अभयारण्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार बाघ को देखा जा रहा है। इसी के साथ अन्य वन्य प्राणी भी अभयारण्य के ग्रास लैंड में पर्यटकों को दिखाई दे रहे हैं। अभयारण्य में बाघ युवराज का शिकार करते हुए वीडियो कैमरे में कैद हुआ है। बाघ इन दिनों टूरिस्ट कैंपस के पास नाले और ग्रास लैंड में आसानी से दिखाई दे रहा है।

खिवनी में बाघ का कुनबा
खिवनी अभयारण्य देवास जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल है। इस दिनों खिवनी में बाघ का कुनबा आसानी से दिखाई दे रहा है। वर्तमान में बाघ युवराज के साथ मीरा को 3 शावकों के साथ आसानी से देखा जा सकती है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी भीमसिंह सिसोदिया ने बताया टूरिस्ट कैम्पस के पास नाले में आसपास आसानी से देखा जा सकता है। शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान शिकार करते हुए बाघ कैमरे में कैद हुआ। बाघ पर ट्रैप कैमरे एवं गस्त के दौरान लगातार निगरानी बनी हुई है। खिवनी में बाघ दिखने की खबर से पर्यटकों का जमावड़ा होने लगा है। बाघ को देखने के लिए पर्यटक उत्साहित होकर खिवनी पहुंच रहे है।

अपेक्षा डबराल भी खिवनी अभयारण्य पहुंचीं
इसी कड़ी में पिछले दिनों मिसेस यूनिवर्स में सोशल प्रोजेक्ट अवार्ड जीतने वाली अपेक्षा डबराल भी खिवनी अभयारण्य पहुंचीं। उन्होंने बड़ी संख्या में वन्य प्राणियों को देखने के बाद कहा कि यहां सभी को आना चाहिए। अपेक्षा डबराल मिसेस एमपी, मिसेस इंडिया भी रह चुकी हैं। उन्होंने जिले के खिवनी वन्य प्राणी अभयारण्य पहुंचकर अन्य लोगों को यहां आने के लिए प्रेरित किया। खिवनी अभयारण्य अधीक्षक विकास माहोरे ने बताया कि अभयारण्य के आसपास के ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए नए प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।

खिवनी इको विकास समिति के माध्यम से टूरिस्ट को भोजन और सफारी की व्यवस्था की गई है। समिति की ओर से पांच गाइड, पांच लोग टैंट व अन्य व्यवस्थाओं के लिए एवं ड्रायवर भी समिति की ओर से लिए जा रहे हैं। टूरिस्ट की सुविधा के लिए यहां सोलर पैनल बढ़ाए गए हैं। वर्तमान में अभयारण्य में 4 टैंट, 2 चीतल रूम, कंटेनर रूम के साथ 25 पर्यटकों के एक साथ रूकने की व्यवस्था है। अभयारण्य में पर्यटकों को सुबह 6 से 9.30 एवं शाम 4 से 6.30 बजे तक सफारी करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here