Home हेल्थ छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में क्या रहा कोरोना का हाल, स्वास्थ्य...

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में क्या रहा कोरोना का हाल, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट..

50
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है। प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दस्तक देने के बाद से स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 6015 नये मामले सामने आए हैं।
इस नए मामले में राजधानी रायपुर से 2020 मामले सामने आये है, जो तीसरी लहर की सबसे ज्यादा संक्रमित मामला है। वहीँ मौत की बात की जाये तो दुर्ग में 02, राजनांदगांव में 01, रायपुर में 01, बलौदाबाजार में 01, कोरबा और जांजगीर-चांपा में भी 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या भारी उछाल देखी जा रहे हैं। जिले वार नए मरीजों की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक राजधानी रायपुर में 2020 संक्रमित मरीज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो बिलासपुर 559, रायगढ़ 454, कोरबा 520, दुर्ग 676, जांजगीर चांपा 281, गौरेला पेंड्रा मरवाही 62, जशपुर 12, राजनांदगांव 246, बालोद 67, रायपुर 2020, धमतरी 76, बलोदा बाजार 50, कबीरधाम 26, महासमुंद 25, गरियाबंद 24, मुंगेली 51, नारायणपुर 28, कांकेर 54, दंतेवाड़ा 78, कोंडागांव 23, सरगुजा 194, सूरजपुर 55, कोरिया 137, बलरामपुर 45, बस्तर 44, सुकमा 32, बीजापुर 43 और अन्य राज्य के 6 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।