Home हेल्थ कोविड वैक्सीनेशन: कोरबा जिले में आठ लाख 78 हजार से अधिक लोगों...

कोविड वैक्सीनेशन: कोरबा जिले में आठ लाख 78 हजार से अधिक लोगों को पहली खुराक

62
0

15-18 वर्ष के 39 हजार बच्चों को पहली खुराक एवं 313 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज भी लगी
कोरबा।
कोरबा जिले में कोविड संक्रमण पर लगाम कसने के लिए 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में अभी तक 18 वर्ष अधिक उम्र के आठ लाख 78 हजार 345 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। अनुमानित लक्ष्यानुसार यह जिले में 97.14 प्रतिशत है। इसी तरह कोरबा जिले में पांच लाख 20 हजार 207 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक भी ले ली है। तीन जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के किशोरों को कोविड वेक्सीन लगाया जा रहा है। जिले में इस श्रेणी के अन्तर्गत 39 हजार 205 बालक-बालिकाओं को कोविड वेैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। प्रिकॉशनरी डोज के रूप में जिले में 313 लोगों को कोविड वेक्सीन का बूस्टर डोज भी दिया जा चुका है। इसी प्रकार जिले में कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लोगों का टीकाकरण तेजी से जारी है।
बूस्टर डोज 313 लोगों को- जिले में फ्रंट लाईन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है। जिले में अभी तक 313 लोगों को बूस्टर डोज दिया जा चुका है। 157 हेल्थ केयर वर्कर्स को, 49 फ्रंट लाईन वर्कर्स को एवं साठ वर्ष से अधिक उम्र के 107 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज दिया जा चुका है।
पहली डोज: 18$आयु वर्ग के आठ लाख 78 हजार 345 लोगों का टीकाकरण – कोरबा जिले में 18 से अधिक आयु वर्ग के आठ लाख 78 हजार 345 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में दो लाख 56 हजार 917 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पाली विकासखंड में एक लाख 43 हजार 632 लोगों का, विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में एक लाख 42 हजार 269 लोगों का, कटघोरा ग्रामीण में एक लाख 16 हजार 159 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख नौ हजार 764 लोगों का एवं करतला में एक लाख नौ हजार 604 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।
दूसरी डोज: 18$ वर्ग के पांच लाख 20 हजार 207 लोगों का टीकाकरण – जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के पांच लाख 20 हजार 207 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। इस श्रेणी में कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में एक लाख 70 हजार 216, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 70 हजार 317, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में 71 हजार 364, करतला विकासखंड में 78 हजार 473 और पाली विकासखंड में 69 हजार 478 लोगों को एवं कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 60 हजार 359 लोगों को कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है।
स्कूली विद्यार्थियों का टीकाकरण तेजी से जारी, अब तक 51 प्रतिशत किशोरों को लगा कोविड का टीका- जिले में 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोर-किशोरियों और स्कूली विद्यार्थियों का कोविड टीकाकरण तेजी से जारी है। जिले में अभी तक 39 हजार 205 किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जो अनुमानित लक्ष्य का 51 प्रतिशत से अधिक है। कोरबा जिले में अनुमानित लक्ष्य अनुसार 15 से 18 वर्ष की उम्र के 75 हजार 953 किशोर-किशोरियों और स्कूली विद्यार्थियों को कोविड का टीका लगाया जाना है। अभी तक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक 14 हजार 546 किशोरों ने कोविड का टीका लगवाया है। करतला विकासखंड में पांच हजार 110, कटघोरा विकासखंड में पांच हजार 145, कोरबा विकासखंड में चार हजार 291, पाली विकासखंड में पांच हजार 306, पोंड़ीउपरोड़ा विकासख्ंाड में चार हजार 647 स्कूली विद्यार्थियों और किशोरों ने कोविड से बचने के लिए टीकाकरण करा लिया है।