Home शिक्षा मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं व 12वीं के परिणाम को जल्द ही...

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं व 12वीं के परिणाम को जल्द ही घोषित करेगा

16
0

भोपाल

 एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 को लेकर मध्य प्रदेश के 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश (MPBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित हाई स्कूल (कक्षा 10) एवं हायर सेकेंड्री (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा अगले सप्ताह के दौरान किए जाने की पूरी संभावना है। MPBSE से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉपियों की जांच का काम 10 अप्रैल को पूरा किया जा चुका है और इसके बाद परीक्षाफल (MP Board Exam 10th 12th Results 2024) तैयार किया जा रहा है।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षाओं के परिणाम (MP Board 10th 12th Results 2024) जल्द ही घोषित किया जाएगा। घोषणा की तारीख व समय को लेकर अधिसूचना MPSBE द्वारा जारी की जाएगी। साथ ही, इस अधिसूचना में बोर्ड द्वारा परीक्षाफल देखे जाने के माध्यमों (वेबसाइट, SMS, आदि) की जानकारी आधिकारिक तौर पर दी जाएगी। परीक्षाफल घोषित किए जाने के बाद परीक्षार्थी इन माध्यमों से अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक (Mark Sheet) देख और प्रिंट कर सकेंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी तक किया गया था। वहीं, कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किए गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार की परीक्षाओं में 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here