Home राज्यों से वाराणसी में ऑनलाइन ट्रैफिक चालान से कई लोगों की बढ़ी मुसीबत

वाराणसी में ऑनलाइन ट्रैफिक चालान से कई लोगों की बढ़ी मुसीबत

11
0

वाराणसी

यूपी के वाराणसी में यातायात का उल्‍लंघन करने वालों से जुड़े रोचक मामले सामने आए हैं। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से किया जाने वाला ऑनलाइन चालान लोगों के जीवन के राज भी खोलने लगी है। जो ई चालान घरवालों को भेजा जा रहा है, उसमें लगी फोटो को लेकर परिवार में कई सवाल खड़े होने लगे हैं। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ई चालान में सबूत के तौर पर फोटो क्लिक की जाती है। इससे साबित हो जाता है कि लोगों ने किस नियम को और कहां तोड़ा है। ई चालान पर फोटो होने की वजह से कोई भी झूठ नहीं बोल सकता है कि उसने ट्रैफिक का उल्‍लंघन नहीं किया है।
 
पिता ने लगाई जमकर फटकार
मंडुवाडीह रेलवे स्‍टेशन के पास रहने वाला एक छात्र बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय में पढ़ता है। वह पिता की बाइक लेकर घर से बाहर गया था। बाइक चलाते दौरान वह सिगरेट पी रहा था और उसने लाल बत्‍ती का उल्‍लंघन कर दिया। फिर क्‍या। उसकी गाड़ी का चालान हो गया। बाइक का रजिस्‍ट्रेशन पिता के नाम पर था तो उनके मोबाइल फोन पर ई चालान का मैसज गया। अब तो युवकी शामत आ गई। चालान में सिगरेट पीते बेटे की फोटो देखकर पिता ने उसे जमकर फटकार लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here