रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका की जांच में लापरवाही बरतने वाले 105 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। माशिमं ने ऐसे शिक्षकों को तीन साल के लिए मूल्यांकन करने से रोक दिया है और बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
माशिमं के अधिकारियों ने बताया कि जिन शिक्षकों के पुनर्मूल्यांकन में छात्रों के अंकों में 41 से 49 अंकों की वृद्धि हुई है। शिक्षकों का वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश जारी किया है। इस कैटेगरी में 11 लापरवाह शिक्षकों को डाला गया है। जांजगीर, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग, जांजगीर चांपा, बिलासपुर और बालोद में पदस्थ है।