नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कुछ ही दिन पहले संकेत दिए थे कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी को हराने के लिए कुछ भी करने तो तैयार है। इस संकेत के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने गोवा में टीएमसी के साथ गठबंधन की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं। वह भी तब जब कुछ समय पहले तक दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर प्रचार कर रही थी, यहां तक की टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने अपने गोवा दौरे पर राहुल गांधी तक पर भी निशाना साधा था। कड़वाहट इतनी बढ़ गई थी कि दोनों पार्टियां संसद के शीतकालीन सत्र में भी एकजुट नहीं दिखीं थी और कांग्रेस की बुलाई बैठकों से टीएमसी ने दूरी भी बना ली थी। हालांकि, दोनों पार्टियां बीते समय में एक साथ चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन हाल-फिलहाल में दोनों के बीच खटास देखी गई है।
एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी की गोवा इकाई टीएमसी के साथ मिलकर मजबूत विपक्षी एकजुटता दिखाना चाहती है। बता दें कि टीएमसी ने कई बड़े कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में शामिल किया है, जिनमें पूर्व सीएम लुइजिनो फेलेरो और पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एलेक्सो लॉरेंसो शामिल हैं। गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।