भिलाई। दोना पत्तल मशीन की डाई के नीचे खुर्सीपार में एक महिला मजदूर के दाहिने हाथ की तीन उंगलियां कट गईं। उसे आनन फानन हास्पिटल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया जहां एक माह तक उपचार बाद श्रमिक ने खुर्सीपार थाना में कल रात रिपोर्ट दर्ज करवायी है। इस मामले में कैनाल रोड खुर्सीपार स्थित अग्रवाल दोना पत्तल दुकान के संचालक दीपक और अनिल अग्रवाल के खिलाफ धारा 287, 337, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि कबीर मंदिर के पास जोन 3 खुसीपार निवासी 39 वर्षीय उमा देवी नौ वर्षों से मशीन से दोना पत्तल बनाने का काम कर रही है। अक्टूबर माह से दीपक अग्रवाल के यहां मशीन से दोना पत्तल बनाने का काम कर रही है। 8 दिसंबर को दोना पत्तल मशीन से काम कर रही उमा, गुंजा देवी और अन्य महिला मशीन में काम कर रही थीं। इस दौरान मशीन का ग्लाईडर (पंखा) खराब हो गया और डाई से प्रेस किये हुए पत्तल को हाथ से निकालना पड़ रहा था।