रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
आरोपी कृषिधन मवेशियों को भेजा करता था ओडिसा के बूचडखाने…
पिकअप वाहन में मवेशियों की तस्करी करते पकड़े गये थे आरोपी के दो साथी….
तीनों आरोपियों पर सरिया थाने में पशुकूरता अधिनियम के तहत की गई थी कार्रवाई….
रायगढ़ । सरिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा पशुक्रूरता अपराध के फरार आरोपी बडे नावापारा के श्रीमत प्रधान को आज उसके गांव आने की मुखबिर सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया, आरोपी क्षेत्र से कृषिधन मवेशियों को अपने साथियों के मार्फत ओडिशा के बूचड़खाने भेजा करता था ।
दिनांक 13 नवम्बर 2021 को श्रीमत प्रधान मवेशी द्वारा वाहन क्र0 CG 09 JH 8245 में 08 नग मवेशी लोड कराकर अपने साथी कुश सदावर्ती पिता पुरी सदावर्ती उम्र 23 साल 3. किशन निषाद पिता श्रीराम निषाद उम्र 22 साल साकिनान बड़े नावापारा थाना सरिया के जरिये ओडिश भेजा गया था जिसे मुखबिर सूचना पर सरिया पुलिस द्वारा पकड़ा गया । गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अपने मेमोरेंडम बयान पर श्रीमत प्रधान द्वारा मवेशियों की अवैध तस्करी करना बताया गया था जिस पर सरिया पुलिस तीनों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी श्रीमत प्रधान घटना के बाद से गांव से फरार था । थाना प्रभारी सरिया अपने मुखबिरों को आरोपी के देखे जाने पर सूचना देने निर्देशित किया गया था जिसे सोमवार को गांव में देखे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक के.के. पटेल अपने स्टाफ के साथ उसके गांव में दबिश देकर फरार आरोपी श्रीमंत प्रधान पिता दुर्लभ प्रधान उम्र 45 साल साकिन नावापारा थाना सरिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।