नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में 1.6 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। कई राज्यों में हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। ऐसे में देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और उससे उपजे हालात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री, कैबिनेट सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान राज्यभर में वैक्सीनेशन कोरोना को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई।
बता दें कि रविवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 1,59,632 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जो 224 दिनों में सबसे ज्यादा है। वहीं, देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन के कुल मामले 3,623 पहुँच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो अब तक ओमीक्रॉन से ठीक होने वालों की संख्या 1400 के पार पहुँच गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रॉन के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसम्बर माह में जब ओमीक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी के कारण तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा था। तब प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए समीक्षा बैठक की थी और लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की बात कही थी। इसके बाद दो नए कोरोना वैक्सीन को भी मंजूरी दी गई थी। 3 जनवरी से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का काम भी शुरू करने का ऐलान किया गया था।