Home हेल्थ कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए रायपुर एम्स तैयार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए रायपुर एम्स तैयार

34
0

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड रोगियों के लिए 500 तक बेड बढ़ाने की तैयारी है। रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने शनिवार को एम्स का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर एम्स की ओर से अवगत कराया गया कि जांच से लेकर उपचार की सभी व्यवस्था पूर्ण है। आवश्यकता पड़ने पर कोविड रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या भी 500 तक बढ़ाई जा सकती है। अभी 100 बिस्तर में 27 कोविड मरीज भर्ती निदेशक प्रो.डॉ. नितिन एम नागरकर ने सांसद सुनील सोनी को अवगत कराया कि एम्स में कोविड को लेकर तैयारियां पूरी हैं।
वर्तमान में 100 बिस्तर उपलब्ध हैं। जबकि 27 रोगी एडमिट हैं। इनमें से कुछ रोगियों को आइसीयू सपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है। दूसरी लहर की तरह अभी से एम्स में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की तैयारियां पूरी हैं। यदि आवश्यकता पड़ी तो एम्स में कोविड रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या को बढ़ाएंगे। एम्स में पूर्व से ही आइसीयू बेड और आक्सीजन पर्याप्त संख्या में है।