Home छत्तीसगढ़ महिला की संदिग्ध हालत में मौत के 24 घंटे बाद भी पहचान...

महिला की संदिग्ध हालत में मौत के 24 घंटे बाद भी पहचान नहीं

6
0

कोरबा.

कोरबा जिले में उसे वक्त हड़कंप मच गया। जब पसान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंडा गांव के ढाबा के समीप कुछ दूरी पर एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्कालीन घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना पसान थाना क्षेत्र की है। जहां रविवार की सुबह नौ बजे के आसपास ग्राम पंचायत कुंडा गांव के ढाबा के समीप कुछ दूरी पर एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली।

महिला के पास से कपड़े से भरा एक थैला मिला है। वहीं महिला के पैरों में गोदना का निशान दिख रहा है। ग्रामीणों की मानें तो सुबह जब लोग काम करने घर से निकले तो इस दौरान महिला की लाश संदिग्ध हालत में देखी। इसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि महिला के साथ कोई अनहोनी जरूर होगी। जिसके चलते उसकी मौत हुई है। उसकी लाश के पास से थैला मिला है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, बताया गया कि पसान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंडा गांव के ढाबा के पास एक महिला की लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुड़ गई। जांच पड़ताल के दौरान महिला के पास से एक पर्स बरामद किया गया है। वहीं महिला की पहचान नहीं हो सकी है। महिला की पहचान के लिए पुलिस द्वारा गांव में मुनादी कराई जा रही है। पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर कटघोरा स्वास्थ्य तक केंद्र भेज दिया गया है और आगे की जांच में जुट गई है।

बरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस द्वारा गांव में मुनादी कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here