बिलासपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाईकोर्ट में फिजिकल उपस्थिति के साथ वर्चुअल सुनवाई की मांग भी उठने लगी है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इस संबन्ध में चीफ जस्टिस से मांग की है। वहीं हाईकोर्ट प्रैक्टिसिंग अधिवक्ता संघ ने भी कोर्ट परिसर में भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने व मेडिकल टेस्ट की व्यवस्था करने की भी मांग की है। हाईकोर्ट कर्मी व उसके परिजनों के पॉजिटिव आने के बाद यह मांग और तेज हो गई है। गुरुवार को हाईकोर्ट कर्मी के साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
यहां करीब 7 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। जिला न्यायालय में भी वकील व कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे वकीलों में फिजिकल के साथ एक बार फिर वर्चुअल सुनवाई की मांग की जा रही है। बता दें कि स्थायी लोक अदालत के सभापति एसएन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब फिलहाल स्थायी लोक अदालत की सुनवाई सदस्य सुरेश गौतम करेंगे। जिला न्यायालय में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा। अधिवक्ताओं और क्लाइंटों की भीड़ मापदंडों का पालन किए बिना बनी हुई है।