Home छत्तीसगढ़ हर की सामाजिक संस्थाएं गरीबों और वंचितों को पहुंचा रही राहत

हर की सामाजिक संस्थाएं गरीबों और वंचितों को पहुंचा रही राहत

18
0

भिलाई

शहर में सक्रिय समाजसेवी संस्थाएं माहे रमजान की खुशियों में गरीबों और वंचितों को भी शामिल करते हुए इमदाद कर रही हैं। इस कड़ी में बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी भिलाई और अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी भिलाई ने अलग-अलग आयोजनों में गरीबों को राशन तकसीम किया।

बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी भिलाई ने पिछले साल की तरह रमजान माह के दौरान मुस्लिम  कम्युनिटी हॉल सेक्टर-6 और विवेकानंद नगर में आइडियल पब्लिक स्कूल के पास गरीबों एवं जरूरतमंदों को राशन किट वितरण  किया। इसकी शुरूआत जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमाम खतीब हाफिज इकबाल अंजुम हैदर के हाथों की गई। बैतुलमाल कमेटी के तमाम ओहदेदार इस मौके पर मौजूद थे। अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने माहे रमजान के मुबारक महीने में लगभग 150 परिवारों के बीच राशन व जरूरत का सामान तकसीम किया। दुर्ग, पावर हाउस, कैंप-1, जामुल, रूआबांधा बस्ती, मरोदा बस्ती, विभिन्न सेक्टर क्षेत्र, खुसीर्पार, कोहका व अन्य हिस्सों में गरीब बस्तियों में यह राशन बांटा गया। इसके साथ ही उच्च शिक्षा ले रहे गरीब व वंचित परिवार के विद्यार्थियों को दस हजार रूपए चेक के माध्यम से दिए गए।

अल मदद सोसाइटी की प्रेसीडेंट अंजुम अली ने बताया कि इस दौरान कौसर खान, शबाना सिद्दीकी, शाहीन, फरीदा अली, रुखसाना सिद्दीकी, एसएन शेख, आयशा आलम, लीना तजमीन, नर्गिस, डॉ. अमरीन उज्मा, सरवरी, जुल्फी, रानी, शीरीन, दिलशाद, शम्शुन, नाहिदा, सीमा खान और तस्कीन बानो सहित तमाम लोगों ने अपनी भागीदारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here