Home छत्तीसगढ़ कालीचरण मामला : पुणे पुलिस रिमांड के बाद आज शाम को रायपुर...

कालीचरण मामला : पुणे पुलिस रिमांड के बाद आज शाम को रायपुर लेकर पहुंचेगी

57
0

रायपुर। धर्म संसद में बापू पर अपशब्द कहने के आरोप में रायपुर के साथ महाराष्ट्र के पुणे में भी कालीचरण पर मामला दर्ज हुआ था। 13 जनवरी तक रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कालीचरण को पूछताछ और कोर्ट में पेश करने के लिए मंगलवार को पुणे पुलिस ने एडीजे कोर्ट में आवेदन देकर रिमांड मांगी थी। मंगलवार को पुणे पुलिस रायपुर जेल से कालीचरण को पूछताछ और वहां की कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई थी। आज शाम को वापस कालीचरण को लेकर पुणे पुलिस रायपुर पहुंचेगी।
मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार करने के बाद रायपुर पुलिस कालीचरण 24 दिसंबर को गिरफ्तार कर रायपुर ले आई थी। उसी दिन कोर्ट में पेश किया गया। देर शाम सुनवाई के न्यायाधीश ने कालीचरण को पुलिस रिमांड पर दे दिया था। पुलिस कालीचरण को समर्थकों से बचाने के लिए शहर से बाहर के थाना मंदिरहसौद में एक रात के लिए रखी थी। शनिवार को पुलिस ने फिर पेश किया, सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने कालीचरण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं कालीचरण के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। एडीजे कोर्ट में सुनवाई के बाद जमानत याचिका रद की थी। अब कालीचरण के वकील हाई कोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी में है।