Home छत्तीसगढ़ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर महापौर ने ली विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर महापौर ने ली विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों की बैठक

42
0

कहा-धार्मिक परिसरों के आसपास सफाई रखने पंडित जी एवं मौलवी लोगो को जागरूक करें तो यह अत्यंत कारगर सिद्ध होगा
रायपुर।
नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर चर्चा की गई और बैठक में समस्त सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े प्रमुख लोगों को स्वच्छता के प्रति समाज के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों व परिसर में स्वच्छता बनाये रखने की अपील की।
नगर निगम मुख्यालय महात्मा गॉधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित नगर निगम सामान्य सभा सभागार में बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर शहर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक प्रमुखों की बैठक चर्चा की। बैठक में निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, एमआईसी सदस्य सुन्दर लाल जोगी, धार्मिक संस्था प्रमुख षिक्षाविद् अजय तिवारी सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्था प्रमुखों एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंच से नगर के धार्मिक संस्था प्रमुख एवं शिक्षाविद् अजय तिवारी ने स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता के कार्य को पुण्य कार्य निरूपित करते हुए इस हेतु नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर को सराहा एवं कहा कि सफाई को लेकर लगातार राजधानी में तेजी से नागरिको के मध्य जनजागरूकता आ रही है एवं शहर स्वच्छ दिख रहा है। इसके लिए महापौर श्री ढेबर सहित उनकी पूरी टीम वास्तव में सराहना एवं बधाई की पात्र है।
महापौर ने उन्हें सुझाव दिया कि वे कचरा डालने वालो को समझाईश देना प्रारंभ करें एवं रोक टोक के रूप में उन्हें गुलाब का फूल देना प्रारंभ कर दें। इससे संबंधित लोग वहां कचरा डालना बंद कर देंगे एवं जनसमस्या का स्वत: निदान हो जायेगा। त्वरित निदान हेतु महापौर ने निदान 1100 में सफाई संबंधी शिकायत दर्ज करवाने का भी सुझाव दिया। बैठक के दौरान पादरी जी ने महापौर श्री ढेबर एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम को रायपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में देष में छठवां स्थान मिलने पर सराहा एवं सभी से महापौर के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर शहर को देष का सबसे स्वच्छ शहर बनाने सक्रिय भागीदारी दर्ज कराने का आव्हान किया।
महापौर ने सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्था प्रमुखों एवं उनकी संस्थाओं द्वारा कोरोना काल के दौरान की गई सेवा को लेकर जमकर सराहना की । उन्होने कहा कि जिस प्रकार धार्मिक, सामाजिक संगठनों, एनजीओ से कोरोना काल के दौरान लोगो की हर संभव सेवा की वह वास्तव में अद्वितीय है। महापौर ने उनसे अपने सामाजिक, धार्मिक परिसरों एवं उसके आस पास की सफाई का ध्यान रखने अनुरोध किया। महापौर ने सुझाव देते हुए कहा कि यदि पंडित जी एवं मौलवी साहब अपने धार्मिक परिसरों के आस पास के लोगो को सफाई रखने जागरूक बनाये तो उनकी राय से यह कार्य निश्चित ही अत्यंत कारगर सिद्ध होगा। महापौर श्री ढेबर ने सभी सामाजिक, धार्मिक संगठनों से राज्य शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण व्यवहारिक पालन शत प्रतिषत रूप से जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु करना सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।