Home छत्तीसगढ़ एडवरटाइजिंग की आड़ में बड़ा खेल…बाहरी ठेकेदारों पर नगर पालिका मेहरबान…बाहरी ठेकेदार...

एडवरटाइजिंग की आड़ में बड़ा खेल…बाहरी ठेकेदारों पर नगर पालिका मेहरबान…बाहरी ठेकेदार द्वारा लगाए जा रहे होल्डिंग्स से मुख्य मार्ग, डिवाइडर क्षतिग्रस्त…पेड़ों को नुकसान…नगर पालिका हुई लापरवाह…पार्षदों ने की शिकायत…तो वहीं लोक निर्माण विभाग ने भी जारी किया नोटिस…

179
0

मुंगेली/ मुंगेली नगर पालिका अपनी करतूतों से बाज नहीं आने वाली, पहले भी पूरे प्रदेश और देश में मुंगेली नगर पालिका के भ्रष्टाचार और विवादों में रहने के किस्से जगजाहिर हैं। उसके बाद भी मुंगेली नगर पालिका के अधिकारियों की मनमानी समझ से बाहर हैं। बताया जाता हैं कि मुंगेली नगर पालिका के अधिकारियों और कुछ तथाकथित स्वार्थी जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से बाहरी ठेकेदारों को मुंगेली बुला उन्हें लाखों-करोड़ों का निर्माण, मरम्मत, खरीदी या विज्ञापनों का कार्य देकर उपकृत किया जाता हैं उनसे शुरुआती समय में ही मोटी रकम ली जाती हैं तथा कार्य उपरांत अच्छा खासा कमीशन भी लिया जाता हैं।

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली शहर में बने डिवाइडरों में पेड़ों, डिवाइडरों और मुख्य मार्ग की सड़कों को क्षति पहुंचा होर्डिंग्स टावर खड़ा करने का कार्य किया जा रहा हैं, यह कार्य नगर पालिका क्षेत्र एवं बाहरी क्षेत्र में बने डिवाइडरों में किया जा रहा हैं, शहर के डिवाइडरों, पंडरिया रोड, बिलासपुर रोड मे बने डिवाइडरों को तोड़फोड़ कर ध्वस्त किया जा रहा, होर्डिंग टॉवर लगाने किये गए गड्ढे और तोड़फोड़ से डिवाइडरों के बाकी हिस्से भी बहुत डेमेज हो गए हैं, साथ ही लोहे की रेलिंग और पेड़ों को भी बहुत हुआ हैं, बावजूद इसके नगर पालिका के अधिकारी मूकदर्शक बने हुये हैं। परंतु नगर पालिका के कई पार्षदों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। पार्षदों ने सीएमओ से लिखित शिकायत करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र मुंगेली में आपके द्वारा ए.एस.ए. एडवर्टाइजिंग को यूनीपोल लगाने की अनुमति, अनुबंध सहित प्रदान की गई हैं। चूंकि स्थानीय योग्य एडवर्टाइजिंग एजेंसी को प्राथमिकता न देकर अनदेखा करते हुए बाहर की एजेंसी को प्राथमिकता दी गई हैं जिससे की सभी पार्षदगण असहमत है, इसीलिये ए.एस.ए. एडवर्टाइजिंग को दिए गए अनुमति सहित अनुबन्ध को निरस्त करते हुए स्थानीय एडवर्टाइजिंग एजेंसी को प्राथमिकता दिए जाने की बात पार्षदों ने की हैं। वही कुछ पार्षदों और नेताओं ने बताया कि बाहरी ठेकेदार से मोटी रकम लेकर उन्हें कई कार्यो का ठेका देने का बड़ा खेल चल रहा जिसके बदले बड़ी रकम ली जाती हैं।

लोक निर्माण विभाग ने भी जारी किया नोटिस…

मुंगेली के डिवाइडरों में मनमाने तरीके से डिवाइडरों, सड़कों और पेड़ों को नुकसान पहुंचा विज्ञापन के लिए बाहरी ठेकेदार द्वारा जो नए होर्डिंग्स टॉवर लगाए जा रहे हैं जिससे मुंगेलीवासियों, पार्षदों में आक्रोश तो हैं ही, अब इस मामले में मुंगेली लोक निर्माण विभाग ने भी इस एडवरटाइजिंग एजेंसी को नोटिस जारी किया हैं, लोक निर्माण विभाग मुंगेली के कार्यपालन अभियंता द्वारा दिनांक 03/04/2024 को ए.एस.ए एडवरटाइजर्स एजेंसी रायपुर (छ.ग.) को गीधा दाऊपारा मार्ग एवं अन्य मार्ग में बिना अनुमति के कार्य कराये जाने को लेकर पत्र जारी किया हैं। जिसमें एडवरटाइजिंग एजेंसी को कहा गया कि आपके एजेंसी द्वारा गीधा दाऊपारा फोरलेन मार्ग एवं मुंगेली शहर के सी.सी. मार्ग में बिना किसी अनुमति के होर्डिंग लगाने का कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य हेतु किसी भी प्रकार की अनुमति विभाग से नही ली गई है। होर्डिंग लगाने से मार्ग क्षतिग्रस्त एवं किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना है।अतः उपरोक्त कार्य को तत्काल बंद कर, इस विभाग से अनुमति लेने के उपरांत कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।