Home छत्तीसगढ़ दक्षिण-पूर्वी हवाओं से बस्तर में तापमान बढ़ेगा

दक्षिण-पूर्वी हवाओं से बस्तर में तापमान बढ़ेगा

71
0

जगदलपुर। बस्तर संभाग का मौसम शुष्क बना हुआ है, न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आ रही हवाओं ने अपनी दिशा बदल दी है, बस्तर में भी दक्षिण-पूर्व से हवाओं के आने का क्रम शुरू हो गया है। इसका असर जल्द ही दिखने लगेगा, जिससे यहां पड़ रही ठंड में कमी आयेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि हवाओं की दिशा बदलने की वजह से आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि हवाओं के दिशा बदलने की वजह से फिलहाल अपेक्षाकृत गर्म हवाएं आ रही हैं।