Home हेल्थ सही तरीके से फेसवॉश का उपयोग करें: आसान और प्रभावी तरीके से...

सही तरीके से फेसवॉश का उपयोग करें: आसान और प्रभावी तरीके से कैसे करें।

25
0

चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए फेस वॉश बहुत जरूरी है. हम में से ज्यादातर लोग चेहरे को धोने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल रोज करते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोगों को इसकी जानकारी होती है कि फेस वॉश से चेहरा कब और कितनी बार धोना चाहिए. सुबह उठते ही या रात को सोने से पहले? यदि आप भी इस सवाल का उत्तर नहीं जानते हैं तो यह लेख आपके लिए है.  

सुबह फेस वॉश के फायदे 

सोने के दौरान चेहरे पर पसीना, धूल और डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती हैं. ऐसे में सुबह फेस वॉश करने से ये सब साफ हो जाते हैं. इससे चेहरा तरोताजा और फ्रेश नजर आता है. 

रात में फेस वॉश के फायदे

दिनभर में प्रदूषण और धूप से चेहरे पर गंदगी जम जाती है. मेकअप लगाने से भी त्वचा के रोम छिद्र बंद हो सकते हैं. रात को फेस वॉश करने से ये सारी गंदगी साफ हो जाती है और त्वचा सांस ले पाती है. इससे रात भर त्वचा की मरम्मत का काम अच्छे से हो पाता है. 

आपके लिए कौन सा समय सही? 

असल में, दोनों समय फेस वॉश फायदेमंद है. सही समय आपकी त्वचा के प्रकार पर निर्भर करता है:

ऑयली स्किन वाले लोग 

ऑयली स्किन वाले लोगों को सुबह और रात दोनों समय फेस वॉश करना चाहिए. इससे अतिरिक्त तेल निकल जाएगा और चेहरा कम चिपचिपा रहेगा.

ड्राई स्किन वाले लोग

यदि आपकी स्किन ड्राई रहती है तो दिन में एक बार, रात को सोने से पहले फेस वॉश करें. ज्यादा धूल-मिट्टी के संपर्क में आने पर ही सुबह फेस वॉश करें. वरना सिर्फ पानी से चेहरा धो लें. 

कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोग

यदि आपकी स्किन ऑयली और ड्राई कॉम्बिनेशन की है तो आप सुबह हल्के फेस वॉश से और रात को थोड़े स्ट्रांग फेस वॉश से चेहरा धो सकते हैं.

इस बात का ध्यान रखें

बहुत ज्यादा फेस वॉश करने से त्वचा रूखी हो सकती है. 
फेस वॉश के बाद हमेशा चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं.
अपनी त्वचा के लिए सही फेस वॉश का चुनाव करें. 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here