Home खेल रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने गुजरात के मुँह से छीनी जीत

रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने गुजरात के मुँह से छीनी जीत

23
0

मुंबई

पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 17 में गुजरात टाइटन्स से आख‍िरी ओवर में जीत जबड़े से छीन ली. आईपीएल के इस थ्र‍िलर मैच को पंजाब ने 1 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से अपने नाम क‍िया.  बहरहाल, पंजाब की जीत में सबसे बड़े हीरो 32 साल के शशांक सिंह (Shashank Singh) रहे. शशांक ने 29 गेंदों पर  61 रनों की जोरदार पारी खेली और मैच का रुख ही बदल दिया. शशांक ने इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा के साथ शानदार 43 रनों की पार्टनरश‍िप की.  

पंजाब के ल‍िए 4 अप्रैल को गुजरात के ख‍िलाफ मैच व‍िनर बने शशांक के बारे में जानने से पहले थोड़ा द‍िसंबर 2023 में जाने की जरूरत है, तब दुबई में आईपीएल 2024 के ल‍िए म‍िनी ऑक्शन हुआ. पंजाब किंग्स ने अनकैप्ड शशांक सिंह को 20 लाख रुपए में शाम‍िल किया.

लेक‍िन उसके बाद यह विवाद हुआ कि उन्हें प्रीत‍ि जिंटा की टीम ने 'गलती' से खरीद लिया है. हालांकि बाद में यह सफाई आई कि ऐसा कुछ नहीं हैं. बहरहाल, यह वही शशांक सिंह हैं, ज‍िन्हें तब पंजाब किंग्स की टीम ने तब कथ‍ित तौर पर कहा था कि उन्होंने गलती से खरीदा था. कुल मिलाकर शशांक को ऑक्शन में खरीदकर एक तरह बेइज्जत किया गया था, अब उन्हीं शशांक ने पंजाब की लाज बचाई है.  

शशांक ने अहमदाबाद में खेले गए मैच में 61 रनों की पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए. शशांक ने इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बैटिंग की और गुजरात के जबड़े से मैच छीन लिया. इस तरह पंजाब आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल मे भी 4 में से 2 मैच जीतकर पांचवी पोजीशन पर पहुंच गई है. 25 साल के आशुतोष भी शशांक की तरह अनकैप्ड ख‍िलाड़ी हैं.

शशांक सिंह ने ऐसे पलटा पूरा मैच

इस मैच में टॉस हारकर गुजरात टाइटन्स पहले बैटिंग करते हुए 199/4 रनों का स्कोर खड़ा किया. गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंदों पर 89 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं साई सुदर्शन ने 19 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. केन विलियमसन (26) और राहुल तेवतिया (नाबाद 23 रन) ने भी गुजरात के लिए उपयोगी योगदान दिया. पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

इसके बाद जब पंजाब ने रनचेज शुरू किया, 70 रन आते-आते 8.4 ओवर्स तक पंजाब के चार खिलाड़ी शिखर धवन (01), जॉनी बेयरस्टो (22), प्रभासिमरन सिंह (35), सैम करन (05) आउट हो गए. इसी स्कोर पर शशांक सिंह की एंट्री हुई. उन्होंने अपनी पारी संभाली और आशुतोष शर्मा (31) जो 15.3 ओवर्स में ज‍ितेश शर्मा के आउट होने के बाद आए. उनके साथ मिलकर मैच को आख‍िरी ओवर्स में ले गए और  जीत दिलाई

आख‍िरी ओवर में क्या हुआ?

आखिरी ओवर में पंजाब को 7 रन चाहिए थे. इसके बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने गेंद दर्शन नालकंडे को थमाई, उस ओवर में आशुतोष शर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद दर्शन ने वाइड गेंद डाली. इसके बाद पांच गेंदों छह रन बनाने थे. ओवर की दूसरी गेंद पर हरप्रीत बराड़ कोई रन नहीं बना पाए. फिर उन्होंने अगली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक शशांक सिंह को दी. ओवर की चौथी गेंद पर शशांक सिंह ने चौका लगाया. फिर आखिरी गेंद पर शशांक ने लेग बाय का एक रन लेकर जीत दिला दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here