Home व्यापार भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि मार्च में साढ़े 13 वर्ष के...

भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि मार्च में साढ़े 13 वर्ष के उच्चतम स्तर पर: पीएमआई

25
0

देश के शीर्ष आठ शहरों में जनवरी-मार्च में आवासीय बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी: नाइट फ्रैंक

भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि मार्च में साढ़े 13 वर्ष के उच्चतम स्तर पर: पीएमआई

ईएफएल ने एमएसएमई वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए जुटाए 400 करोड़ रुपये

नई दिल्ली
 देश के आठ प्रमुख शहरों में लक्जरी मकानों और प्रीमियम कार्यक्षेत्र की मजबूत मांग के दम पर जनवरी-मार्च में आवासीय बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कार्यालयों की मांग 43 प्रतिशत बढ़ी।

संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक वेबिनार में 'भारत रियल एस्टेट: कार्यालय तथा आवासीय रिपोर्ट (जनवरी-मार्च 2024)' जारी की।

नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और अहमदाबाद में जनवरी-मार्च में आवासीय कीमतें सालाना आधार पर दो से 13 प्रतिशत के दायरे में बढ़ीं। कार्यालय का किराया एक से नौ प्रतिशत बढ़ा।

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-मार्च में आठ प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री बढ़कर 86,345 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 79,126 इकाई थी। इस वर्ष जनवरी-मार्च में कार्यालय स्थान का सकल पट्टा 43 प्रतिशत बढ़कर 1.62 करोड़ वर्ग फुट हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1.13 करोड़ वर्ग फुट था।

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने रिपोर्ट पर कहा, '' रियल एस्टेट बाजार ने एक और असाधारण अवधि का अनुभव किया जिसमें कार्यालय तथा आवासीय दोनों क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन शामिल है।''

उन्होंने कहा कि आवासीय खंड में खास तौर पर महत्वपूर्ण उछाल देखा गया। ऐसा एक करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत की श्रेणी में बिक्री में निरंतर वृद्धि से हुआ।

भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि मार्च में साढ़े 13 वर्ष के उच्चतम स्तर पर: पीएमआई

नई दिल्ली
 भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां मजबूत मांग के दम पर मार्च में साढ़े 13 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है।

मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक मार्च में 61.2 पुहंच गया। यह फरवरी में 60.6 पर था।

खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का आशय संकुचन से होता है।

एचएसबीसी इंडिया सर्विस पीएमआई को एसएंडपी ग्लोबल ने सर्वेक्षण सेवा क्षेत्र की करीब 400 कंपनियों को भेजे गए सवालों के जवाबों के आधार पर तैयार किया है।

एचएसबीसी के अर्थशास्त्री इनेस लैम ने कहा, '' फरवरी में मामूली गिरावट के बाद मार्च में भारत की सेवाओं का पीएमआई बढ़ा, मजबूत मांग के कारण बिक्री तथा व्यावसायिक गतिविधि में तेजी आई। सेवा प्रदाताओं ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अगस्त 2023 के बाद से सबसे तेज गति से नियुक्तियां बढ़ाईं हैं।''

सर्वेक्षण में कहा गया, '' रोजगार में नवीनतम वृद्धि कई महीनों में 22वीं और नवंबर 2022 के बाद से संयुक्त रूप से सबसे मजबूत है।''

इस बीच, एचएसबीसी इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स फरवरी में 60.6 से बढ़कर मार्च में 61.8 हो गया। यह साढ़े 13 वर्षों में दूसरे सबसे मजबूत उछाल को दर्शाता है।

 

ईएफएल ने एमएसएमई वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए जुटाए 400 करोड़ रुपये

मुंबई
 इलेक्ट्रॉनिका फाइनेंस लिमिटेड (ईएफएल) ने 'सीरीज बी फंडिंग राउंड' में 400 करोड़ रुपये जुटाए। इस वित्त पोषण चक्र का नेतृत्व अन्य निवेशकों के साथ लीपफ्रॉग इन्वेस्ट ने किया।

ईएफएल ने एक बयान में कहा, जुटाई गई राशि कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत करेगी और तेजी से विस्तार के एक और चरण को आधार प्रदान करेगी। इसके साथ ही नई पूंजी का इस्तेमाल भारत में उच्च विकास क्षमता वाले विनिर्माण क्षेत्र के एमएसएमई (लघु, कुटीर एवं मझोले उपक्रम) वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, '' इलेक्ट्रॉनिक्स फाइनेंस लिमिटेड ने 400 करोड़ रुपये के नए वित्त पोषण पर सहमति जतायी है। वित्त पोषण चक्र का नेतृत्व लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट्स ने किया, जिसमें आविष्कार कैपिटल और अमेरिका स्थित प्रभाव परिसंपत्ति प्रबंधक एन्करेज कैपिटल की भागीदारी थी।''

ईएफएल की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिल्पा पोफले ने कहा, '' दो प्रमुख सामाजिक प्रभाव वाले निवेशकों के साथ यह सहयोग हमें छोटे व्यवसायों को फलने-फूलने आदि में मदद करता है..''

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here