रायपुर। प्रदेश में बुधवार को 1615 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं सर्वाधिक मामले रायपुर से सामने आए है,रायपुर में 491 मरीज मिले हैं। इसमें 60 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा आईआईटी हॉस्टल सेजबहार में 10 केस और मिले हैं। राजधानी में बच्चों में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही नाइट कफ्र्यू लागू कर दिया गया है। दूसरे जिलों में रात 10 बजे से नाइट कफ्र्यू लगाया गया है, लेकिन रायपुर में रात 9 से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। सभी श्रेणी के स्कूल, लाइब्रेरी और स्वीमिंग पूल बंद कर दिए गए हैं। जिले में सभी तरह के धरना-प्रदर्शन, रैली, जुलूस, सार्वजनिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम, खेलकूद, मेला समेत भीड़ वाले कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध रहेगा। हालांकि कलेक्टर की ओर से बुधवार शाम जारी आदेश के मुताबिक नाइट कफ्र्यू से थोक बाजारों, सब्जी मंडी में लोडिंग-अनलोडिंग, पेट्रोल पंप, दवा दुकान, दवा डिलीवरी, एंबुलेंस और स्वास्थ्य सेवाओं को छूट दी गई है। इसी तरह, अब रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा।