मुंगेली/ मुंगेली के युवा नेता इमरान खोखर को कांग्रेस ने अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ का प्रदेश सचिव बनाया गया है। उनकी यह नियुक्ति अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के अनुमोदन के पश्चात प्रदेश प्रभारी गुलाब एवं प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन द्वारा की गई है। गौरतलब हैं कि इमरान मुंगेली क्षेत्र में अपने तेज तर्रार के रूप में जाने जाते हैं, वे हर वर्ग के लोगों व पीड़ितों की समस्याओं को दूर करने आवाज उठाते रहे हैं तथा वे पहले से सामाजिक क्रियाकलापों में सक्रिय रूप से कार्यरत रहे हैं। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बनने के बाद इमरान ने कहा कि यह एक अहम जिम्मेदारी है और इसका वे ईमानदारी से निर्वहन करेंगे, उन्होंने कहा कि इस पद पर उनकी जवाबदारी संगठन को और मजबूत करने की है, वे कांग्रेस विचारधारा से ज्यादा से ज्यादा लोगो को अवगत कराते हुए कांग्रेस से लोगो को जोड़ने का काम करेंगे ! इमरान ने कहा अभी लोकसभा चुनाव की चुनौती है और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को जिताने पूरी मेहनत करेंगे व इस जिम्मेदारी के लिए संगठन के उच्च पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। इमरान की नियुक्ति से उनके समर्थक में हर्ष है तथा सभी उन्हें बधाइयां दे रहे है।