जगदलपुर। बस्तर जिले में भी 15 से 18 साल के बच्चों को सोमवार को जिले में 25 केंद्रों में टीकाकरण का कार्य किया गया। इनमें पांच केन्द्र जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में तथा पांच जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्र में, बस्तर विकासखण्ड में चार, बकावंड विकासखण्ड में तीन, लोहण्डीगुड़ा, तोकापाल, बास्तानार और दरभा विकासखण्ड में दो-दो केन्द्र बनाए गए थे। इनमें पहले दिन कुल 2556 किशोर-किशोरियों को टीका लगाया गया। जिले के हर ब्लॉक में बच्चों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्थाएं की गई है। शुरुआती चरण में कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए तय 25 केन्द्र पर टीकाकरण किया जा रहा है।