रायपुर। कोरोना वायरस कोविड 19 के सक्रिय मरीजों की आवक में लगातार इजाफा होने के कारण आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोरोना मामलों की रोकथाम के संबंध में विस्तृत चर्चा टेलीफोन के माध्यम से की । ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते ओमिक्रान कोरोना के बढ़ते मामलों ने जहां देश भर में कोरोना मामलों में लगातार बढ़त जारी रखी है वहीं ओमिक्रॉन वेरियंट के संबंध में श्रीमती गांधी ने प्रदेश में हास्पिटल्स में आक्सीजन की उपलब्धता बेड की स्थिति एवं दवाईयों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने श्रीमती गांधी को प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लगातार कोरोना मामलों पर सक्रियता बरतने की जानकारी देते हुए सभी जिला मुख्यालयों के जिला अस्पतालों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं क्वारंटाइन केंद्रों में मरीजों के इलाज की त्वरित चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी उन्हें दी।