भोपाल
शिक्षा सत्र 2024-25 सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सुबह तय समय 10.30 बजे स्कूल खुल जाएंगे। आने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। प्रवेश उत्सव के तहत अलग-अलग आयोजन होंगे। इसके साथ सोमवार को ही कक्षा नौवीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।
नए शिक्षा सत्र के साथ ही सोमवार से कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी। सप्ताहभर में पुस्तकों का वितरण भी शुरू हो जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि सोमवार से माशिमं से मान्यता प्राप्त निजी और सरकारी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हो जाएगा। पहले दिन प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। स्कूलों को भी सजाने के लिए कहा गया है। स्कूलों का समय पहले के अनुसार ही रहेगा। सीएम राइस स्कूलों में छह अप्रैल तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी।
सीएम राइस स्कूलों में शुरू होगी स्कूल बस सेवा
मल्हाराश्रम के प्राचार्य देवेंद्र रामिश ने बताया कि सोमवार को प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। मंगलवार से कक्षाएं संचालित की जाएंगी। नए प्रवेश की प्रक्रिया भी छह अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। इसी तरह सीएम राइस स्कूलों में स्कूल बस सेवा भी शुरू हो जाएगी।
नौवीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम जारी होंगे
छह से 23 मार्च तक आयोजित हुई नौवीं और 11वीं की परीक्षाओं के परिणाम सोमवार सुबह 10.30 बजे स्कूलों में ही जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस बार परीक्षा में नौवीं में करीब 17 हजार और 11वीं में 15 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।