Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भोजराज नाग के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत

कांग्रेस ने भोजराज नाग के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत

9
0

कांकेर/बालोद.

लोकसभ चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा है। चुनाव आयोग में शिकायत कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने कांकेर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। उन्होंने अंधविश्वास फैलाने के आरोप पर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कांकेर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने बालोद जिला के डौंडीलोहारा क्षेत्र में चुनावी सभा किए। इस दौरान क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और नींबू काट कर गांव की जन-समस्याओं को अंधविश्वास के माध्यम से दूर करने का मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है। पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे स्थिति में छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने बालोद जिला के डौंडीलोहारा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान अपने लोकसभा क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और नींबू काट कर गांव की जन-समस्याओ को दूर करने का प्रलोभन मतदाताओ को दी जा रही है। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी ने आम मतदाताओ को गुमराह कर अंधविश्वास भरी प्रलोभन दे कर मतदाताओं को छल पूर्वक अपनी ओर प्रभावित करने के उद्देश्य से उक्त अनर्गल वायदे कर वक्तव्य दिए है। इससे की उक्त वायदे से निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता को दूषित होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसका विरोध छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में चुनावी सभा में इस प्रकार का कृत्य न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि औषधि और जादुई उपचार आपत्तिजनक विज्ञापन अधिनियम 1954 और आईपीसी के तहत भी अपराध की श्रेणी में आता है। इस दौरान उन्होंने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, अंकित कुमार मिश्रा, एम. नइम, मनोज कुमार सोनकर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here