Home मध्यप्रदेश रंगपंचमी चल समारोह समाप्ति के बाद समारोह मार्गों की तत्काल की साफ-सफाई

रंगपंचमी चल समारोह समाप्ति के बाद समारोह मार्गों की तत्काल की साफ-सफाई

13
0

भोपाल.
नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर की नियमित साफ-सफाई के साथ ही विभिन्न आयोजनों के उपरांत अल्प समय में आयोजन स्थलों, मार्गों व आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई करने का क्रम निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में शनिवार को निगम के सफाई अमले ने शहर की स्वच्छता के प्रति अपनी तत्परता व समर्पण भाव का परिचय देते हुए रंगपंचमी चल समारोह की समाप्ति के तत्काल बाद अल्प समय में ही चल समारोह मार्गों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की।    

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण द्वारा मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाये रखने के निर्देशों के परिपालन में निगम के जोन क्र. 02, 04 एवं 05 के सफाई अमले द्वारा रंगपंचमी चल समारोह प्रारंभ स्थल से समापन स्थल तक के सभी मार्गों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की अल्प समय में ही पूर्ण रूप से साफ-सफाई की। चल समारोह के समापन उपरांत सुभाष चैक, जुमेराती, भवानी चैक, इतवारा, मंगलवारा, चैक बाजार एवं हनुमानगंज क्षेत्र के सभी मार्गों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था जोन क्र. 02, 04 एवं 05 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशन में संपन्न की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here