Home राज्यों से उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से 97.42 करोड़...

उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से 97.42 करोड़ की शराब, नकदी, सोना-चांदी जब्त

32
0

लखनऊ
आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से 29 मार्च तक बड़े पैमाने पर शराब, नकदी, मुफ्त उपहार और कीमती धातुएं आदि जब्त हुईं हैं। इनकी कीमत लगभग 97 करोड़ 41 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई है। अकेले 29 मार्च को कुल पांच करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपये कीमत की शराब, ड्रग्स व नकदी की जब्ती हुई है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी और सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई। हालांकि आबकारी, आयकर, पुलिस, नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने पहली मार्च से ही अपना कार्य शुरू कर दिया। इन एजेंसियों के सम्मिलित प्रयास से 29 मार्च तक कुल 97 करोड़ 41 लाख 95 हजार रुपये कीमत की शराब, ड्रग्स, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार और नकदी आदि जब्त करने में सफलता मिली है।

जब्ती मामलों में 17 करोड़ एक लाख 13 हजार रुपये नकद, 23 करोड़ आठ लाख 97 हजार रुपये की 6,56,716.50 लीटर शराब, 38 करोड़ा 39 लाख 74 हजार रुपये की 53,98,469.93 ग्राम ड्रग, 17 करोड़ 78 लाख 18 हजार रुपये कीमत की 39,16386 किलो ग्राम सोना-चांदी, एक लाख 43 हजार रुपये के 298 मुफ्त उपहार और एक करोड़ 12 लाख 51 हजार रुपये की अन्य सामग्री शामिल हैं।

आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 29 मार्च को कुल पांच करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपये कीमत की शराब, ड्रग्स और नकदी आदि जब्त करने में सफलता मिली है। इसमें दो करोड़ पांच लाख 44 हजार रुपये नकद धनराशि, 66.90 लाख रुपये कीमत की 24,471.15 लीटर शराब, 312.15 लाख रुपये कीमत की 898.51727 किलोग्राम ड्रग्स एवं 0.17 लाख रुपये कीमत की तीन अन्य सामग्री जब्त हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here