Home राज्यों से लोजपा-रामविलास ने लोकसभा चुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार, हाजीपुर से चिराग पासवान...

लोजपा-रामविलास ने लोकसभा चुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार, हाजीपुर से चिराग पासवान ठोकेंगे ताल

31
0

पटना
हाजीपुर सीट से पार्टी प्रमुख चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे। सबसे चर्चित समस्तीपुर लोकसभा सीट से चिराग के चचेरे भाई व वर्तमान सांसद प्रिंस राज के जगह बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी को टिकट दिया गया है।
 
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पांच सीट पर अपने प्रत्याशियों ने नाम का एलान कर दिया है। हाजीपुर सीट से पार्टी प्रमुख चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे। वहीं मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और महावीर न्यास बोर्ड के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की बहू शांभवी चौधरी को समस्तीपुर लोकसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट से चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज सांसद हैं।
 
सबसे ज्यादा चर्चित रहे जमुई लोकसभा सीट से अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, चिराग पासवान ने पहले ही उन्हें सिंबल दे दिया था। अरुण भारती चिराग पासवान के अपने बहनोई हैं। दो दिन पहले ही अरुण भारती ने जमुई लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here