नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के प्रमुख चीफ मार्शल वीआर चौधरी की कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) की चार दिवसीय यात्रा सोमवार को द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य के साथ शुरू हुई।
भारतीय वायुसेना ने बताया कि एयर चीफ मार्शल चौधरी दक्षिण कोरिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करने के साथ-साथ वहां के महत्वपूर्ण रक्षा प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे। वायुसेना ने सोमवार को संक्षिप्त बयान में कहा, चीफ ऑफ एयर स्टाफ (सीएएस) दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष, दक्षिण कोरियाई वायुसेना के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। बयान के मुताबिक, उम्मीद की जा रही है कि सीएएस की यात्रा से कोरिया गणराज्य के सशस्त्र बलों से संबंध और मजबूत होंगे।