Home राज्यों से बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत

बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत

7
0

बेगूसराय.

जिले में करंट की चपेट में आने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों ने बताया है कि गांव में ही मंदिर है। उसे मंदिर पर कीर्तन भजन हो रहा था। उन्होंने बताया है कि चंदन कुमार भी मंदिर पर कीर्तन भजन देखने के लिए गया था, फिर बाद में मंदिर के बगल में शौच करने के लिए गया था।

तभी मंदिर के बगल में ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिसमें पहले से ही अर्थिंग का तार टूटा हुआ था। उसे अर्थिंग के तार में सट जाने के कारण चंदन कुमार की घटनास्थल पर ही करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हुई चंदन कुमार की मौत हुई है। क्योंकि इससे पहले भी उसे जगह करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
उन्होंने बताया है कि कई बार इस घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण फिर से एक युवक को करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा डंडारी थाना पुलिस को दी। मौके पर डंडारी थाने की पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here