मुंगेली/ मुंगेली में अधिकारियों के तानाशाही रवैये से जनता तो परेशान हैं ही, साथ ही जनता का नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधिगण भी बेहद परेशान हैं, क्योंकि जनता का काम न होने की स्थिति में वो जनप्रतिनिधियों पर निर्भर हो जाते हैं ऐसे में जनहित मामलों को लेकर मुंगेली के जनप्रतिनिधि काफी सक्रिय हैं और जब वे अधिकारियों के पास काम के सिलसिले में जाते हैं तो अधिकारियों की निष्क्रियता और तानाशाही रवैया दिखाई देता हैं।
अभी हाल ही में एक ताजा घटना देखने को मिला जिसमें जिला पंचायत कार्यालय जनहित मुद्दे को लेकर जिला पंचायत सभापति दफ्तर पहुँची, महिला जिला पंचायत सदस्य व सभापति लैला नानकु भिखारी ने जिला पंचायत सीइओ आईएएस रोहित व्यास के चैंबर पास जनता के कार्य को लेकर पहुंची थीं जहां पर किसी बात पर उन दोनों में काफी बहस हुई, उसके बाद आक्रोशित महिला सदस्य ने जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास को पीटने अपनी सैंडिल निकाल ली, कुछ अप्रिय घटना घट पाती, आनन फानन में वहाँ मौजूद कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव कर मामले को फिलहाल शांत कराया गया।
मुंगेली जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी को आखिर ऐसा क्या आक्रोश झेलना पड़ा जिससे वो चप्पल मारने उतारू हो गई। जानकारी मिली हैं कि दोनों ही पक्ष से मामला दर्ज करने की बात कही जा रही हैं। देर शाम तक जिला पंचायत सदस्य व सभापति के समर्थकों ने जिला पंचायत CEO के खिलाफ मामला दर्ज करने अजाक थाने में डटे रहे और जिला पंचायत CEO मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
मुंगेली के जनप्रतिनिधियों और नेताओं का कहना हैं कि जनता के हितों के लिए वे अधिकारियों के पास जाते रहते हैं ऐसे में यदि किसी अधिकारियों द्वारा ताव दिखाया जाएगा और तानाशाही रवैया अपनाया जाएगा तो उन्हें ठीक करने का तरीका उन्हें पता हैं। बहरहाल मामले की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही हैं।
जिला पंचायत की सभापति श्रीमती लैला ननकू भिखारी ने पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी अजाक मुंगेली में लिखित शिकायत देते हुए CEO जिला पंचायत के ऊपर एस.सी. / एस. टी. एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की हैं। साथ ही इस बेलगाम CEO के ट्रांसफर की मांग की हैं।