Home देश मयुर बिहार कालोनी स्थित मिलेनियम काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई,...

मयुर बिहार कालोनी स्थित मिलेनियम काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई, आग में 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान

21
0

धनबाद
धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाईअड्डा मयुर बिहार कालोनी स्थित मिलेनियम काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई। आग में 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा आग लगने का कारण सार्ट सर्किट है।

आग लग जाने के कारण 2 करोड़ की काजू जल कर राख हो गए। गनीमत रही कि पड़ोसियों ने समय रहते अग्निशमन विभाग को फोन कर सूचना दे दी थी।मौके पर पहुंचे 2 दमकल की गाड़ी ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। आग की घटना के समय फेक्ट्री बन्द थी। पड़ोसियों ने आग लपटे देख लिया, जिसके बाद अग्निशमन को सूचना दी। फेक्ट्री विजय वशिष्ट नाम के व्यक्ति की है। आग लगने की सूचना पाकर फैक्ट्री मालिक पहुंचे, जिसके बाद फैक्ट्री का गेट खोला गया। आग को बुझाया गया। वहीं बरवाअड्डा बाजार समिति सदस्य विकास कंधवे ने बताया कि फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।

फैक्ट्री के मालिक विकास वशिष्ठ ने कहा कि तोशाम को फैक्ट्री बंद कर अपने घर चले गये थे। आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। काफी बड़ा नुकसान हुआ है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here