Home छत्तीसगढ़ रास्ते में चल रहे पुलिया और सड़क निर्माण का भी किया निरीक्षण

रास्ते में चल रहे पुलिया और सड़क निर्माण का भी किया निरीक्षण

15
0

रायपुर

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और पुलिस कप्तान संतोष सिंह गुरुवार की सुबह लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में मंदिर हसौद एवं बहनाकाड़ी में मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में गर्मी की दृष्टि से मतदाताओं को धूप से बचाव, पेयजल की व्यवस्था और शौचालय के इंतजाम करने के निर्देश दिए।

लोकसभा निर्वाचन केंद्र के निरीक्षण के दौरान करने जा रहे कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने इस रौरिन चंदखुरी रोड में हो रहे पुलिया निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही वहां चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सड़क मोटाई और डामरीकरण सामग्री की जांच की और निर्माण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह लोकसभा निर्वाचन के संबंध में मंदिर हसौद के स्वामी आत्मानंद स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने वहां बच्चों को पढ़ता देख कक्षा में उनसे मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की और कुछ प्रश्न पूछे। उत्तर से प्रभावित हो उन्होंने बच्चों को पढ़ाया और रोचक जानकारियां बताई और पढ़ाई के संबंध में प्रश्न पूछे। साथ ही बच्चों कि भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने भी छात्रों से  कुछ प्रश्न पूछे और जानकारी भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here