Home व्यापार बाजार में दिखी तेजी : 725 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में 200...

बाजार में दिखी तेजी : 725 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में 200 अंकों की बढ़त

50
0

मुंबई। सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 498 अंक की बढ़त के साथ खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 158 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स 520.78 अंक या 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 56,342.79 के स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी सूचकांक भी 153.90 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 16, 768.10 के स्तर पर जा पहुंचा। तेजी का सिलसिला दिन बढ़ने के साथ जारी है और सेंसेक्स ने 725 अंकों तक की ऊंचाई तय कर ली। हालांकि, फिलहाल सेंसेक्स 718.09 अंक या 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 56,540.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी सूचकांक 201.85 अंक या 1.21 फीसदी की उछाल के साथ 16, 816.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि सेंसेक्स सोमवार को 1,190 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 56 हजार से नीचे आ गया था, जबकि निफ्टी को भी 371 अंकों का नुकसान हुआ था।