रायगढ़ से सुशील पाण्डे की रिपोर्ट
जिला क्रिकेट के कार्यों की हुई सराहना
विगत वर्षों के क्रिकेट गतिविधियों का हुआ आंकलन
रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम पूरे राज्य का दौरा कर रही है। जिसके अंतर्गत रायगढ़ जिले में भी विगत दिवस मूल्यांकन कमेटी जिला मुख्यालय पहुंची। जिसमें सीएससीएस के वरिष्ठ सदस्य भास्कर शास्त्री, विजय बुधिया एवं संजीव श्रीवास्तव शामिल थे। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए संपूर्ण राज्य में अपनी आंकलन समिति भेजकर क्रिकेट गतिविधियों को और बेहतर करने के लिए चर्चा कर निर्देश देने की योजना बनाया है। इसी योजना के अंतर्गत राज्य को पांच जोन में बांटा गया है। जिला रायगढ़ जोन नंबर 5 में शामिल हैं जिसके लिए गठित मूल्यांकन कमेटी में शामिल सदस्य भास्कर शास्त्री, विजय बुधिया व संजीव श्रीवास्तव ने जिला क्रिकेट संंघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष किशोर पटनायक, सदस्य पंकज बोहिदार, जफर उल्लाह सिद्धिकी, वरिष्ठ खिलाड़ी महेश दधिची, चंद्रेश यादव, मलय आईच आदि से मुलाकात की। मूल्यांकन के दौरान टीम के प्रदर्शन, खिलाडिय़ों के व्यक्तिगत प्रदर्शन, खिलाडिय़ों का राज्य स्तर पर चयन, उपलब्ध खेल सुविधाएं, भविष्य की योजनाएं, यहां होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। भविष्य में और बेहतर करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें। राज्य समिति के सदस्यों ने रायगढ़ जिले के क्रिकेट की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर करते हुए अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा सहित सभी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए जिला क्रिकेट संघ की सराहना की। भविष्य के लिए बहुत सारे पहलुओं पर सहमति बनी और जिला क्रिकेट को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए सभी एकमत दिखे।
जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अच्छा प्रयास कर खिलाडिय़ों को बेहतर प्लेटफार्म दिया गया है। जिसके चलते रायगढ़ की क्रिकेट बेहतर हुई है। हमारा विश्वास है कि आगे भी और बेहतर होगा।
भास्कर शास्त्री
वरिष्ठ सदस्य राज्य मूल्यांकन कमेटी
राज्य मूल्यांकन कमेटी के द्वारा पिछले वर्षों के क्रिकेट प्रदर्शन पर चर्चा कर संतुष्टि जाहिर की गई। आगे भी बेहतर करने के लिए सुझाव दिए गए। जिसका हम पालन कर बेहतर करेंगे।
संतोष पाण्डेय
अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ
,
जिले की क्रिकेट पहले से बेहतर हुई है। हमारी रिपोर्ट के आधार पर स्टेट मूल्यांकन कमेटी ने हमे प्रोत्साहित किया। भविष्य के लिए कुछ योजनाओं पर चर्चा हुई। जिला क्रिकेट संघ खिलाडिय़ों की बेहतरी के लिए कटिबद्ध है।
रामचन्द्र शर्मा