Home छत्तीसगढ़ 15 निकायों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू…

15 निकायों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू…

36
0

रायपुर। प्रदेश के 15 नगरीय निकायों के लिए आज 20 दिसम्बर को आम निर्वाचन है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। सुबह से ही मतदाताओं का मतदान केंद्रों में पहुंचना शुरू हो गया है। 23 दिसम्बर को मतगणना होगी।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के तहत 15 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन है। जिसमें 4 नगरपालिक निगम भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और बिरगांव, 5 नगर पालिका परिशदें बैकुंठपुर, षिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़ और 6 नगर पंचायतों में प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटटनम और मारो में आम चुनाव के तहत 20 दिसम्बर को वोट डाले जायेंगें। इसी प्रकार नगरपालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 5 और 25, बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29, राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14, बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 5 एवं 11, कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5, भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 9, बसना के वार्ड क्रमांक 9, आमदी के वार्ड क्रमांक 14, कुरूद के वार्ड क्रमांक 1, मगरलोड के वार्ड क्रमांक11 और थानखम्हरिया वार्ड क्रमांक 11 में उप निर्वाचन के तहत मतदान होंगें।