Home व्यापार चेम्बर ने मंत्री सिंहदेव को लिखा पत्र, की यह मांग…

चेम्बर ने मंत्री सिंहदेव को लिखा पत्र, की यह मांग…

41
0

रायपुर। वेट पोर्टल को दुरूस्त करवाने और वित्तीय वर्ष 2017-18 के वार्षिक विवरणी (फार्म-18) की तिथि को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाये जाने के संबंध में चेम्बर ने 18 दिसम्बर को वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र प्रेषित किया।
प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने पत्र के माध्यम से बताया कि वेट पोर्टल की गति लगभग 15 दिनों से धीमी होने के साथ साथ अधिकतर बंद रहा है। जिसके कारण वेट की वार्षिक विवरणी दाखिल करने में रूकावट आ रही है। शासन ने वर्ष 2017-18 की वेट की वार्षिक विवरणी (फार्म 18) को दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई है, लेकिन पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण समय समाप्त होने के पश्चात् करदाता व्यवसायियों पर अनावश्यक पेनाल्टी अधिरोपित होगी।
माह दिसम्बर 2021 में व्यवसायियों को आयकर विवरणी वर्ष 2020-21 का जीएसटी की वार्षिक विवरणी भी दाखिल करना अनिवार्य है एवं तीनों एक्ट अधिनियमों की पालन की तिथि 31 दिसंबर ही है, जिससे व्यवसायीगण मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं एवं उनके निजी जीवन एवं स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव हो रहा है। पारवानी ने मंत्री सिंहदेव से अनुरोध किया कि शीघ्रातिशीघ्र वेट के पोर्टल को दुरूस्त कर वर्ष 2017-18 की वार्षिक विवरणी (फार्म 18) को दाखिल करने की तिथि को 31 मार्च 2022 तक बढ़वाएं।