नोएडा,
गौतमबुद्ध नगर जिला उत्तर प्रदेश का शो विंडो है। इस शो विंडो के शहरी इलाकों में हर बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होता है। इसे देखते हुए अब जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़ी-बड़ी सोसायटियों में बूथ लगवाने का निर्णय लिया है।
करीब पूरे गौतमबुद्ध नगर की हाई राइज सोसायटियों में 100 बूथ लगाए जा रहे हैं। इनमें रहने वाले लोगो को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया से लेकर नुक्कड़ नाटक तक का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही हर विभाग को मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई है।
लोकसभा चुनाव में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में दिखाई दे रहा है। विभाग की टीम अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए कई जगहों पर चेकिंग अभियान भी चला रही है। इसमें जेवर टोल प्लाजा एक मुख्य स्थान है।
जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के अध्यक्षता में वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी विश्वविद्यालयों, स्कूल, कॉलेजों, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों, आरडब्ल्यूए, सोसायटियों, इंडस्ट्रीज आदि में बड़े लेवल पर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वीप कार्यक्रम के तहत पेरेंट्स मीटिंग, शपथ कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता से सम्बन्धित थीम का सेल्फी प्वाइंट आदि कार्यक्रम आयोजित करते हुये मतदाताओं को जागरूक करने की योजना है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए। इसके तहत जिला मनोरंजन कर विभाग भी जनपद के सभी मल्टीप्लेक्स/ सिनेमा में मतदाता जागरूकता संबंधित वीडियो क्लिप चलवाकर लोगों को जागरूक करेगा।