Home व्यापार हरे निशान पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त,…

हरे निशान पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त,…

49
0

मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां हरे निशान पर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी ने भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 455.40 अंक या 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 58,243.43 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी सूचकांक ने 151.60 अंक या 0.88 फीसदी की तेजी लेकर 17,373 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
सेंसेक्स के 30 शेययरें में से पांच में गिरावट, जबकि 25 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़त वाले शेयरों में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक प्रमुख हैं। वहीं सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयर की अगर बात करें तो इनमें बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, मारुति और सन फार्मा शामिल हैं। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के के 50 शेयरों में 37 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं जबकि 11 गिरावट में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, विप्रो और टेक महिंद्रा हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा, टाटा कंज्यूमर, हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।
गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बाजार ने सुस्ती के साथ शुरुआत की थी और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में लाल निशान पर बंद हुआ था। कारोबार के खत्म होने पर बीएसई का सेंसेक्स 329 अंक टूटकर 58 हजार के स्तर के नीचे आकर 57,788 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई के निफ्टी भी 103 अंक फिसलकर 17,221 के स्तर पर बंद हुआ था।