Home छत्तीसगढ़ रहस्यमय तरीके से व्यवसायी के परिवार समेत उसके ही घर में मिला...

रहस्यमय तरीके से व्यवसायी के परिवार समेत उसके ही घर में मिला शव..

27
0

छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार देर शाम एक व्यवसायी के परिवार समेत उसके ही घर में शव मिले।मरने वालों में 11 और 8 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। दोनों बच्चों के शव बेड पर पड़े थे। आशंका जताई जा रही है। कि इन्हें जहर दिया गया है। व्यवसायी का और उसकी पत्नी का शव जमीन पर लटका मिला। आशंका जताई जा रही है। कि घरेलू विवाद में दंपत्ति ने अपने बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली। मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार बजरंग चौक निवासी पंकज जैन (45) का सीमेंट-बैरी का काम है। उनकी मां शारदा देवी (67) बड़े बेटे सोनल जैन के साथ घर की पहली मंजिल में रहती हैं। भूतल पर पंकज अपनी पत्नी रुचि जैन (40), दो बच्चों बिट्टू जैन (11) और भय्यू जैन (8) के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम जब पंकज का भाई घर लौटा तो सभी की मौत का पता चला. उसने खिड़की से देखा तो सभी के शव मिले।

अधजली लाश मिली, सिर पर चोट के निशान

सूचना मिलते ही आईजी ओपी पॉल, एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर समेत अन्य आला अधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे. दरवाजा अंदर से बंद होने पर पुलिस ने उसे तोड़ा और फिर कमरे में दाखिल हुई। दोनों बच्चों के शव अंदर बिस्तर पर पड़े थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था. गले में कपड़ा भी लपेटा हुआ था। पत्नी का शव पंखे से लटक रहा था। जबकि पंकज जैन का आधा-नग्न शव फर्श पर पड़ा था। उसके सिर पर चोट के निशान थे।

मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। किसी से कोई विवाद की बात नहीं है। प्रथम दृष्टया घटना का कारण पारिवारिक विवाद लग रहा है। थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद था। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल होने के बारे में अभी तक कोई बाहरी व्यक्ति सामने नहीं आया है। हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।

दुकान खुली, पर पंकज नहीं गया
पंकज जैन सांडी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। सांडी में ही उनकी साड़ियों और निर्माण सामग्री की दुकान है। दुकान भी देर शाम तक खुली रही। कर्मचारियों ने बताया कि जब मालिक नहीं आया तो हमने फोन किया। उसने फोन का जवाब नहीं दिया। चाबी हमारे पास थी इसलिए हमने दुकान खोली। हमने सोचा कि वह कहीं व्यस्त होगा। देर शाम लोगों को सूचना मिली कि ऐसी घटना हुई है।

पति-पत्नी के बीच विवाद की संभावना
आईजी ओपी पॉल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर घटना की आशंका है। दोनों बच्चों को जहर देकर मार डाला गया है। क्योंकि उनके होंठ काले हो गए हैं। गला घोंटने के लक्षण भी पाए गए हैं। पंकज जैन के सिर पर हथौड़े या किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है। उसके शरीर के पास एक हथौड़ा पाया गया था। पत्नी फांसी पर लटकी मिली। जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here