Home राजनीति उत्तराखंड में 83,21,207 मतदाता करेंगे अपने सांसदों के भाग्य का फैसला

उत्तराखंड में 83,21,207 मतदाता करेंगे अपने सांसदों के भाग्य का फैसला

19
0

देहरादून
देश की अठारहवीं लोकसभा (लोस) के गठन के लिए होने वाले आम चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान होगा। वर्ष 2019 में हुए सत्रहवीं लोस के आम चुनाव के समय कुल मतदाताओं से 6.68 प्रतिशत अधिक अर्थात, कुल 83 लाख, 21 हजार, 207 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीबीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि राज्य के सभी 5 लोकसभा क्षेत्रों में कुल पुरुष मतदाता 43.08 लाख हैं, जबकि कुल महिला मतदाता 40.12 लाख हैं। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में कुल ट्रांस जेंडर (थर्ड जेंडर) 297 मतदाता, 85 साल से ऊपर के 65 हजार 177, अठारह से उन्नीस वर्ष के पहली बार मतदान करने वाले कुल एक लाख, 45 हजार, 220 युवा तथा 79 हजार, 965 दिव्यांग और कुल 93 हजार 357 सर्विस मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में कुल 11 हजार, 729 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

डॉ. पुरुषोत्तम ने बताया कि इस लोस चुनाव में सर्वाधिक मतदाता देहरादून जनपद की दोईवाला विधानसभा (विस) अंतर्गत, नकरौंदा मतदेय स्थल है, जहां 1482 मतदाता हैं। जबकि पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विस अंतर्गत, लालडांग मतदेय स्थल पर सबसे कम 04 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में सबसे अधिक ऊंचाई 10,170 फीट पर उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री विस क्षेत्र में गंगोत्री पूरी सिंचाई भवन मतदेय स्थल है। उन्होंने बताया कि राज्य में बद्रीनाथ विस क्षेत्र में डूमक मतदेय स्थल ऐसा है, जहां पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर पैदल जाना पड़ेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here