रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ़। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रान्तीय आव्हान पर रायगढ़ जिले के मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सहायक शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करने हेतु आज विकासखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन किये । विदित है कि पूर्व में छत्तीसगढ़ शासन में कार्यरत 109000 सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन देकर तीन सदस्यों की एक अंतर विभागीय कमेटी प्रमुख सचिव शिक्षा के अध्यक्षता में गठित किया गया था जिसको 90 दिन में रिपोर्ट शासन को सौंपा जाना था लेकिन अधिकारियों की उदासीनता से आज पर्यन्त तक इस दिशा में कोई सार्थक निर्णय नही लिया गया है इस कारण से सहायक शिक्षक आक्रोशित होकर पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत शनिवार से अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति के समाधान को लेकर अनिश्चित कालीन आन्दोलन करने को विवश हैं।आजके धरना प्रदर्शन में जिला के विभिन्न कर्मचारी/अधिकारी संगठन से छ.ग.शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ, प्रधानपाठक कल्याण संघ, अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन ,छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, छ.ग.प्रदेश कर्मचारी संघ जिला रायगढ़ आकर अपना समर्थन दिए और आन्दोलन हेतु तन,मन,धन से सहयोग करने का घोषणा किए। आज के धरना प्रदर्शन में सैकड़ो सहायक शिक्षक उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष सी.पी.डनसेना व विकासखंड अध्यक्ष विनोद एक्का का समस्त सहायक शिक्षकों से अपील है कि अपने हक व जायज मांग हेतु संगठित होकर समस्त गतिविधियों में पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें।